राज्य
पूर्वी सिंहभूम(ईएमएस)।शहर की तपती सड़कों पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को अब मिलेगी गर्मी से राहत। एसएसपी किशोर कौशल की मौजूदगी में शाह स्पंज एंड पावर कंपनी ने सीएसआर पहल के तहत ट्रैफिक जवानों को टोपी, छाता, चश्मा और गमछा वितरित किए। एसएसपी ने बताया कि सभी ट्रैफिक पोस्टों पर पानी के घड़े और ओआरएस भी उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि पुलिसकर्मी और राहगीर दोनों को राहत मिले।किशोर कौशल ने इस पहल को एक छोटा लेकिन मानवीय प्रयास बताया और कंपनी का आभार जताया। कर्मवीर सिंह/14मई/25