राज्य
14-May-2025


रामगढ़(ईएमएस)।सीबीआई की टीम ने बुधवार को रामगढ़ स्थित सीसीएल के सिरका कोलियरी में छापेमारी की। सीबीआई ने 10 हजार रुपये घूस लेते हुए सीसीएल के सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया है। कोलियरी के जगदीश तांती के कर्मचारी ने सीबीआई को लिखित शिकायत की थी। बताया जाता है कि सिरका कोलयरी में कार्यरत मैकेनिकल फिटर जगदीश तांती से इंक्वारी सेटअप करने के मामले को लेकर सेफ्टी ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद ने 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। वह जगदीश को उस पर लगे आरोपों से मुक्त करने के लिए घूस मांग रहा है। सीबीआई ने शिकायत की जांच की और सही पाया। कर्मवीर सिंह/14मई/25