जबलपुर, (ईएमएस)। राज्य शासन के कौशल विकास संचालनालय के अधीन चुंगी नाका दमोह रोड माढ़ोताल स्थित संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में वर्ष 2025 में व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिये प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक 31 मई तक रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग के फॉर्म एमपीऑनलाइन अथवा स्वयं के मोबाइल या कम्प्यूटर द्वारा डीएसडी पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं च्वाईश फाइलिंग के फार्म भर सकते हैं। प्राचार्य सुनील ललावत के अनुसार संभागीय आई टी आई जबलपुर में व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिये 1 हजार 396 सीट पर आवेदकों को प्रवेश दिया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये 28 व्यवसायों को चिन्हित किया गया है। इनमें इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, ड्राफ्टमैन सिविल, ड्राफ्टमैन मैकेनिक, फिटर, मशीनिस्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एवं कंडीशनिंग, टूल एण्ड डाई, सर्वेयर, मैकेनिक ट्रेक्टर, मैकेनिक डीजल, शीट मेटल वर्कर, ड्रोन टेक्नीशियन, जेरियाट्रिक केयर, फैशन डिजाइंग डिजाईन एवं टेक्नोलॉजी, स्टेनो हिंदी, स्टेनो अंग्रेजी, कोपा, कोपा ( व्हीआई), कोपा (एचआई), कारपेंटर, प्लंबर, वेल्डर, पेंटर जनरल, ड्रेस मेकिंग एवं मेंशन शामिल हैं। प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक व्यवसाय में उम्मीदवारों के लिए वर्टिकल आरक्षण के अनुसार अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिये 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिये 20 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) के आवेदकों के लिये 14 प्रतिशत, आर्थिक रुप से कमजोर (सामान्य) वर्ग के आवेदकों के लिये 10 प्रतिशत एवं महिला आवेदकों के लिये होरिजोन्टल आरक्षण अनुसार 35 प्रतिशत सीट आरक्षित की गई हैं। श्री ललावत के मुताबिक संभागीय आईटीआई में बालक एवं बालिका छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। आवेदकों के मार्गदर्शन के लिये संस्था में हेल्प डेस्क भी प्रारंभ की गई है। आवेदक इस हेल्प डेस्क से सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 तक उपस्थित होकर हेल्प डेस्क से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सुनील साहू / मोनिका / 14 मई 2025/ 06.04