राज्य
14-May-2025


किसानों से आवश्‍यकता अनुरूप उर्वरकों का अग्रिम उठाव करने का आग्रह जबलपुर, (ईएमएस)। किसानों को अपनी फसलों के अच्‍छे उत्‍पादन के लिए फसल की विभिन्‍न अवस्‍थाओं में उर्वरकों की आवश्‍यकता होती है। जिले में सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध हैं एवं किसानों द्वारा लगातार उर्वरक उठाव भी किया जा रहा है। उप संचालक कृषि डॉ. एस. के. निगम के अनुसार वर्तमान में जिले में कुल 37 हजार 436 मेट्रिक टन उर्वरक उपलब्‍ध है। इसमें से 15 हजार 428 यूरिया, 2 हजार 266 डीएपी, 6 हजार 042 एनपीके, 1 हजार 639 पोटाश एवं 12 हजार 059 मेट्रिक टन सिंगल सुपर फास्‍फेट शामिल है। जिले के विभिन्‍न डबल लॉक केन्‍द्र, विपणन समिति, सहकारी समिति एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के पास उपलब्‍ध है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले को विभिन्‍न कंपनियों की लगातार लग रही रैकों के माध्‍यम से उर्वरक प्राप्‍त हो रहा है। आगामी खरीफ सीजन में किसानों को धान एवं मक्‍का फसलों की बोनी के समय उर्वरकों की आवश्‍यकता होगी। डॉ. निगम ने किसानों से अपनी आवश्‍यकता अनुसार पूर्व में ही उर्वरकों का उठाव करने का आग्रह किया है, ताकि उन्‍हें उर्वरक की अधिक‍तम मांग के समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उप संचालक कृषि ने किसानों को डी.ए.पी. उर्वरक के विकल्‍प के रूप में धान एवं मक्‍का फसल हेतु विभिन्‍न समूहों में एनपीके 120:60:40 के अनुपात में उर्वरकों का उपयोग करनें की सलाह भी दी है। सुनील साहू / मोनिका / 14 मई 2025/ 06.04