राज्य
14-May-2025


रांची(ईएमएस)।रांची के स्कूल टीचरों के प्रमोशन के बाद पोस्टिंग के नाम पर पैसे मांगने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी गयी है। रांची के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचरों को ग्रेड-4 में प्रमोशन मिलने वाला है।ये प्रोसेस अभी चल रहा है और सब कुछ नियम के हिसाब से हो रहा है।इसी बीच खबर मिल रही है कि कुछ फर्जी लोग ऑफिस का नाम लेकर टीचरों से मनचाही पोस्टिंग दिलाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं।जिला शिक्षा अधीक्षक ने साफ कहा है कि कोई भी टीचर अगर पोस्टिंग के बदले पैसे देता या लेता है, तो दोनों पर सख्त कार्रवाई होगी।जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि शिकायत करने वाले का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। साथ ही हिदायत दी है कि किसी भी दलाल के झांसे में ना आएं, प्रमोशन और पोस्टिंग पूरी तरह नियम से होगी। कर्मवीर सिंह/14मई/25