राज्य
14-May-2025


*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा की धज्जियां उड़ाई थानाप्रभारी ने आवारा जैसे शब्दों से संबोधित कर थाने से भगाया* मीरजापुर (ईएमएस)। मिर्जापुर जिले के अंतर्गत हलिया थाना प्रभारी प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस नारे की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति के तहत सशक्त नारी सशक्त प्रदेश नारी सशक्तिकरण का नारा दिया था जिसमें महिलाओं पर होने वाले हर अपराध के लिए हर थानों में महिलाओं सुनवाई के लिए व्यवस्थाएं की गई है वही थाना हलिया में एक गंभीर मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिला द्वारा रोते हुए आपबीती बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर निवासी भारती ने बताया की मिर्जापुर जनपद के हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी युवक ने अपने परिवार के सदस्यों तथा बहनोई की मौजूदगी में युवती से मैहर में विवाह किया घर आने पर परिवार वाले लड़के को रख रहे हैं तथा दहेज की मांग करते हुए मेरे साथ मारपीट कर भागा दिया गया वहीं लड़की ने आरोप लगाया कि लड़के के बहनोई द्वारा मेरे संग छेड़छाड़ तथा गला दबाने का प्रयास किया गया युवती द्वारा जब इस संबंध में हलिया थाने पर पहुंच कर प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन तीन बार आने के बावजूद भी युवती को न्याय नहीं मिला वही युवती द्वारा थाना अध्यक्ष पर वीडियो बयान में गंभीर आरोप लगाया गया कि पैसे के दबाव में मुझे न्याय न देते हुए मुझे आवारा जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए थाने से भगा दिया गया इस संबंध में युवती ने उच्च अधिकारियों से न्याय की मांग की है थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह द्वारा इसी तरीके से न्याय के लिए आने वाले हर फरियादियों के साथ अन्याय किया जाता है तथा मामले को रफा दफा कर दिया जाता है। उधर गौरतलब बात यह है कि यह प्रकरण राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश महिला आयोग के संज्ञान में जाएगा तब न्याय की दरकार होगी। जिसमें सम्वन्धित थाना प्रभारी को तलब कर प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए इस तरह के मामले हलिया थाना क्षेत्र में प्रायः इसी तरह कुचल दिया जाता है। शशि भूषण दूबे कंचनीय/रोमेश रंजन रोशन ईएमएस / 14 मई 2025