क्षेत्रीय विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, घटना संबंधी ली गहन जानकारी* नर्मदापुरम(ईएमएस)। सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को बानापुरा निवासी युवक अपने दो दोस्तों के साथ पालनपुर शादी कार्यक्रम से लौटने के दौरान डोलरिया रोड पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने पर युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही दोनों अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पहले जिला चिकित्सालय लाया गया था। दोनों गंभीर घायल निजी अस्पताल में इलाज के लिए चले गए थे। घटना के बाद पुलिस शव को जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, जहां पर आई वार्ड के सामने बने कमरे में परिजनों की मौजूदगी में स्ट्रेचर पर शव को रखवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि रात करीब 3:30 बजे जब अटेंडर युवक पानी पीने कमरे से बाहर गए तो इसी बीच एक कुत्ता कमरे में घुस गया था। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचा दिया। परिजनों का आरोप था कि कुत्ते ने युवक की गर्दन के नीचे का मांस नोचकर ले गया है। इसके बाद घटना की जानकारी लगते ही पूरे मामले को लेकर सामाजिक संगठनों सहित भाजपा कांग्रेस ने गहरा आक्रोश जताया और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल भी खड़े करते हुए दोषियों पर कारवाही की मांग की। बुधवार को विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने घटना को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेताओ के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान मृतक के परिजनो से भी जानकारी ली। विधायक डॉक्टर शर्मा ने कहा कि यह घटना अत्यंत संवेदनशील और चिंताजनक है। रिश्तेदार शव के पास सो रहे थे और एक डॉग कमरे में जाते हुए दिखा। कमरे में दरवाजा नहीं था, शव को डीफ्रीजर में रखना था जो नहीं किया। यह बड़ी गंभीर लापरवाही है। हमने पीएम रिपोर्ट मांगी है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज की जानकारी भी ले रहे है, उसके बाद जिला प्रशासन से बात करेंगे। सिविल सर्जन डॉ.सुनीता कांबले ने बताया कि पीएम करने वाले डॉक्टर से उनके द्वारा जानकारी ली गई है। सड़क दुर्घटना में मृतक की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में एनिमल बाइट संबंधी निशान नहीं मिले हैं। युवक की मौत हेड इंजुरी से होना पाई गई है। घटना संबंधी जानकारी ली जा रही है, मर्चुरी में शव रखने की बेहतर व्यवस्था करने दिशा निर्देश दिए गए हैं। खिड़की दरवाजे दुरुस्त कराकर लाइटिंग की व्यवस्था कराई जा रही है और शवों को डीफ्रीजर में रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर शुभम सरकार ने बताया कि उस रात को एक्सीडेंट का केस आया था, जिसमें दो लोग गंभीर थे और एक मृतक युवक को लाया गया था। जिसका सिर पहले से ही सतविक्षत था । हमने शव को आई वार्ड के पास परिजनों की मौजूदगी में रखवा दिया था। जानवर द्वारा कोई नुकसान नहीं किया गया है,शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में भी ऐसी जानकारी नहीं मिली है। ईएमएस / 14 मई 2025