- सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 81,240 पर, निफ्टी 24,650 के नीचे मुंबई (ईएमएस)। एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ लगभग सपाट स्तर पर खुले। हालांकि, खुलते ही बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और बीएसई सेंसेक्स लाल निशान में फिसल गए। बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले दो ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क में प्रॉफिट बुलिंग देखी गई। यह दर्शाता है कि हाई लेवल पर गति कमजोर हो सकती है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 24 अंक चढ़कर 81,354.43 पर खुला। खुलते ही इसमें बिकवाली हावी हो गई। सुबह शुरुआत के बाद सेंसेक्स 254.58 अंक की गिरावट लेकर 81,075.98 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त लेकर 24,694.45 पर खुला। लेकिन कुछ ही सेकंड्स में यह भी लाल निशान में फिसल गया। सुबह शुरुआत के बाद यह 64.70 अंक की गिरावट लेकर 24,602.20 पर ट्रेड कर रहा था। बीते कारोबारी दिन, सेंसेक्स 182.34 अंक चढ़कर 81,330.56 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 88.55 अंक बढ़कर 24,666.90 पर बंद हुआ। आईटी स्टॉक्स में तेजी और मेटल कंपनियों के शेयरों में बढ़त और आखिरी एक घंटे में खरीदारी से बाजार चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा। इस बीच गुरुवार को निवेशकों की नजर कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों, विदेशी निवेशकों की गतिविधियों, दुनियाभर के मिले-जुले संकेतों और अमेरिका के फेडरल रिज़र्व चेयरमैन जेरोम पॉवेल की स्पीच पर टिकी रहेगी। ये कारक बाजार की चाल तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं एशियाई बाज़ारों में गुरुवार को गिरावट देखी गई। पिछले दिन अमेरिका-चीन तनाव में नरमी की उम्मीद पर बढ़त बनी थी, लेकिन आज बाज़ार नीचे आ गए। जापान का निक्केई इंडेक्स 0.90 फीसदी गिरा, जबकि टॉपिक्स में 0.76 फीसदी की गिरावट रही। कोस्पी और एसएक्स200 मामूली कमजोरी के साथ सपाट कारोबार कर रहे थे। अमेरिका में एसएंडपी 500 में 0.10 फीसदी की हल्की बढ़त रही नेस्डेक 0.72 फीसदी चढ़ा, डाओ जोंस 0.21 फीसदी फिसल गया। सतीश मोरे/15मई ---
processing please wait...