जगदलपुर(ईएमएस)। केंद्र सरकार द्वारा बस्तर क्षेत्र को रावघाट-जगदलपुर नई रेललाइन की सौगात दिए जाने के बाद पूरे बस्तर संभाग में हर्ष का माहौल है। इस ऐतिहासिक स्वीकृति को लेकर नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सार्वजनिक कार्यक्रमों तक बस्तरवासियों ने डबल इंजन सरकार और उनके जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। इसी क्रम में जगदलपुर के संजय मार्केट में बस्तर रेल आंदोलन समिति और संजय बाजार व्यापारी कल्याण संघ द्वारा बस्तर सांसद महेश कश्यप का जोरदार स्वागत किया गया। आतिशबाजी, बाजे-गाजे और पुष्प वर्षा के साथ सांसद का अभिनंदन किया गया। नागरिकों ने उन्हें लड्डुओं से तौलकर अपनी खुशी और आभार प्रकट किया। सांसद महेश कश्यप ने जनता के स्नेह और विश्वास को अपना संबल बताते हुए कहा कि बस्तर की जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें संसद तक भेजा है, वह हर मोर्चे पर उस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि रावघाट-जगदलपुर रेल लाइन की मंजूरी से न सिर्फ यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटन, व्यापार और औद्योगिक विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की डबल इंजन सरकार के प्रयासों से बस्तर में सहकारिता, रेलवे, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना बस्तर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से पंकज सिंघल, हरेश नागवानी, विष्णु ठाकुर, दशरथ कश्यप, किशोर पारख, संपत झा, शिव चांडक, टीके शर्मा, रोहित सिंह बैंस, सुनील खेड़ुलकर, चंद्रेश चांडक, राजेश सोनी, कन्हैया पुरोहित, उर्मिला आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, ज्योति गर्ग सहित कई गणमान्य लोग इस आयोजन में शामिल हुए। ईएमएस(संजय कुमार जैन)15 मई 2025