मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 13 मई को दोपहर 1 बजे ऑनलाइन घोषित किए गए। उसके बाद से ही विद्यार्थियों का जश्न शुरू हो गया है और पास होने वालों को बधाई दी जा रही है। खास बात यह है कि इस साल कई विद्यार्थियों ने नाइट स्कूलों से 10वीं की परीक्षा पास की है। वहीं मुंबई में एक दादी ने अपने पोते के साथ 10वीं की परीक्षा पास की जिसके बाद दोनों की तारीफ की जा रही है। दरअसल मुंबई के एक परिवार में दादी और पोते ने एक साथ 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी। उसमें दोनों को सफलता मिली है और दादी के साथ उनका पोता भी अच्छे अंकों से पास हुआ है। 65 वर्षीय प्रभादेवी ने इस साल 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है और उन्हें 52 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि उनके पोते सोहम 82 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए हैं। इसलिए उनके परिवार में 10वीं के रिजल्ट की दोहरी खुशी देखी जा रही है। प्रभादेवी कहती हैं कि मैं 10वीं पास करके बहुत खुश हूं और यह खुशी दोगुनी हो गई है क्योंकि मेरा पोता भी अच्छे अंकों से पास हुआ है। मैंने मराठी माध्यम से पास किया है और मेरे बेटे ने अंग्रेजी माध्यम से पास किया है। उन्होंने यह भी याद किया कि जब मैं परीक्षा देने जा रही थी, तो कई लोग मुझसे सवाल पूछ रहे थे और अपनी खुशी व्यक्त कर रहे थे। स्वेता/संतोष झा- १५ मई/२०२५/ईएमएस