इन्दौर (ईएमएस) दामोदर असावा, निवृत्तमान अध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ऑयल मिलर्स एसोसिएशन इंदौर के सम्पन्न हुए चुनाव में पार्षद मृदुल अग्रवाल अध्यक्ष एवं अखिलेश गोयल को निर्विरोध सचिव चुना गया। अन्य पदाधिकारियों में संजय काबरा कोषाध्यक्ष, नितिन गोयल व संजय अग्रवाल उपाध्यक्ष, प्रमोद तापड़िया संयुक्त सचिव, सुनील अग्रवाल संयोजक चुने गए। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में संतोष अग्रवाल, अरुण सोनी, जयेश कुकरेजा, शैलेंद्र गर्ग और हेमंत काकवानी शामिल किए गए। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निवृत्तमान अध्यक्ष दामोदर असावा व अन्य पदाधिकारियों ने बधाई दी। बता दें कि मध्यप्रदेश ऑयल मिलर्स एसोसिएशन, प्रदेश के ऑयल मिल संचालकों का प्रतिनिधि संगठन है। आनन्द पुरोहित/ 15 मई 2025