15-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) नंदानगर स्थित संदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समर कैंप के समापन पर प्री-प्राइमरी से प्राइमरी तक के बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन के साथ रंगारंग सांस्कृतिक और खेल प्रस्तुतियां भी दी। इस दौरान लय और ताल के साथ पारंपरिक लोक नृत्यों और कथक में तीन ताल के चरण, तोड़ा, तीन ताल की मात्रा, तीन ताल परन, भूमि प्रणाम व गुरु वंदना के साथ शिव स्त्रोत पर बच्चों ने नृत्य किया। बच्चों की इस रचनात्मक प्रतिभा को आमंत्रित अभिभावकों सहित सभी टीचर्स ने सराहा। आनन्द पुरोहित/ 15 मई 2025