कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के सर्वमंगला चौक पर इन दिनों भारी वाहनों का बड़ा जमवाड़ा देखने को मिल रहा है, कुछ दिन तक दो-चार वाहन ही चौक के इर्द-गिर्द दिखाई देते थे, परंतु अब तो चौक के चारों ओर हर सड़क पर दर्जनों भारी वाहन पार्किंग बनाकर खड़े रहते हैं। सर्वमंगला चौक को आवाजाही के लिए सुगम बनाने यहां भिक्षुओं के लगभग दो दर्जन डेरे को तोड़कर हटाया गया, इसके अलावा उद्यान के दीवार को भी तोड़ा गया, यहां तक की सड़क किनारे बनी पुलिस चौकी को भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और सड़क से दूर नीचे मैदान में नया चौकी बनाया गया, यक्ष प्रश्न क्या इसी लिए की चौक पर भारी वाहन पार्किंग की जा सके। एक यक्ष प्रश्न और हैं की जब शहर के भीतर भारी वाहनों के खड़े होने पर कार्यवाही की जा रही है तो उपनगरीय क्षेत्रों में चौक-चौराहों में पार्किंग किए जा रहे भारी वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जा रही हैं ? बताया जा रहा हैं की पुलिस चौकी से लगे चौक पर 24 घंटे भारी वाहन खड़े हो रहे हैं। पहले सर्वमंगला रेल फाटक बंद रहता तो भारी वाहन खड़े रहते समझ आता था, परंतु अब बायपास मार्ग बन जाने के बाद भी सर्वमंगला चौक को पार्किंग स्थल बना देना समझ से परे हैं। सर्वमंगला चौक पर कुसमुंडा और कनवेरी की ओर से हल्के वाहनों की बड़ी आवाजाही बनी रहती है, प्रतिदिन आस्था स्थल मां सर्वमंगला के दर्शन के लिए भी सैकड़ों श्रद्धालु परिवार के साथ यहां आते हैं, ऐसे में चौक में खड़े भारी वाहन कभी भी हादसों का कारण बन सकते हैं। 15 मई / मित्तल