अंतर्राष्ट्रीय
15-May-2025


करांची,(ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की अपने ही देश में किरकिरी हो रही है। शहबाज सरकार को खुद उनके देश में ही कटघरे में खड़ा किया जा रहा है। वजह है सरकार की राजनीतिक विरोधियों से संवाद न करने की जिद। इमरान खान की पार्टी पीटीआई के चेयरमैन बैरिस्टर गोहर अली खान ने सवाल उठाया कि जब भारत से युद्धविराम संभव हो सकता है, तो फिर अपने ही राजनीतिक विरोधियों से बातचीत क्यों नहीं हो सकती? गोहर ने कहा कि अगर परमाणु हथियारों से लैस भारत से शांति वार्ता संभव है, तो अपनी ही जनता और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से बातचीत में इतनी झिझक क्यों?” उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता की पहल करें, ताकि क्षेत्रीय तनाव और युद्ध का खतरा टल सके। गोहर ने साफ कहा कि पीटीआई देशहित में किसी भी सार्थक वार्ता का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सर्वदलीय सम्मेलन बुलाती है, तो पार्टी की राजनीतिक समिति उसमें शामिल होने पर विचार करेगी। सिराज/ईएमएस 15मई25 ----------------------------