मुंहबोली बहन के घर मिलने गया था मृतक युवक, जांघ पर किया था चाकू से घातक वार भोपाल(ईएमएस)। गोविंदपुरा थाना इलाके के गौतम नगर क्षेत्र में बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया गया है कि मृतक युवक यहॉ रहने वाली अपनी मुंह बोली बहन से मिलने के लिए गया था। यहां पर वह एक युवती से बात कर रहा था। इसी दौरान उस युवती के प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर धारदार हथियारो से हमला कर दिया। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रुप से नर्मदापुरम का रहने वाला शिवम कलम भोपाल में अरेरा कॉलोनी में अपने भाई के साथ रहता था। उसकी मुंहबोली बहन गौतम नगर इलाके में मल्टी सिटी हॉस्पिटल के पास रहती है। बीती रात करीब 11 बजे वह मुंहबोली बहन से मिलने के लिए गया था। यहां पर उसे आरोपी शिव राजपूत अपने दो साथियो के साथ मौजूद था। आरोपियो ने शिवम को देख उस पर आपत्तिजनक कमेंट्स किया। शिवम ने जब उनका विरोध किया तब आरोपियो ने उसे घेर लिया और वहॉ वहां आने का कारण पूछा। शिवम ने इसका भी विरोध किया तब उनके बीच बहसबाजी शुरु हो गई। बढ़ते विवाद के बीच गुस्साये शिव राजपूत ने शिवम की जांघ पर चाकू से घातक वार किया और उसे घायल कर कर अपने साथियों के वहॉ से भाग गया। गंभीर रुप से घायल शिवम को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शिव राजपूत सहित उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। शुरूआती जांच में पता चला है, कि मृतक शिवम कलम घटना के समय आरोपी शिव राजपूत की प्रेमिका से बातचीत कर रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपियो की गिरफ्तारी कर उनसे पूछताछ किये जाने के बाद ही हत्या का सही कारण सामने आ सकेगा। सूत्रो के मुताबिक पुलिस ने एक संदेही युवक को हिरासत में ले लिया है। जुनेद / 15 मई