-सीएम रेखा गुप्ता बोलीं- डबल इंजन की सरकार जनता को पहुंचा रही लाभ नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के 111 गांवों में पीएनजी आपूर्ति का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। इस दौरान दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का विकास गांवों से ही संभव है। इसलिए घरों में नीली लौ के लिए बिछाई गई पाइपलाइन दिल्ली के नीले आसमान और महिलाओं को राहत देने के लिए जरूरी है। मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने कम समय में दिल्ली के 111 गांवों तक ये पाइपलाइन पहुंचा दी। उन्होंने कहा कि 130 गांवों तक काम हो चुका है और अब हम इस साल के अंत तक बाकी 116 गांवों में यह काम पूरा करना चाहते हैं, ताकि दिल्ली के सभी गांवों तक पीएनजी पाइपलाइन पहुंच सके। सीएम गुप्ता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार जनता को लाभ पहुंचा रही है। दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पीएम मोदी का विजन सभी घरों की रसोई से धुआं हटाना था। 2022 तक 30 फीसदी गांव अभी भी ऊर्जा के पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करते थे और अब यह बदल गया है। 111 गांवों के साथ एक नया अध्याय शुरू किया गया है। वहीं, बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि इससे जनता को बहुत फ़ायदा होगा। मैं पीएम मोदी के विजन, दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली के मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 6 महीने बाद बाकी बचे गांवों में भी पीएनजी पहुंच जाएगी, जिससे दूसरे लोगों को भी फ़ायदा होगा। इसके अलावा दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग लोगों की सुरक्षा, विशेषकर महिलाओं की, बढ़ाने के उद्देश्य से शहर में 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बना रहा है और इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम गुप्ता ने अपने हालिया बजट भाषण के दौरान इस प्रस्ताव की घोषणा करते हुए कहा था कि सरकार दिल्ली में सुरक्षा और निगरानी में सुधार के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाएगी। सिराज/ईएमएस 15मई25