भोपाल(ईएमएस)। हबीबगंज थाना इलाके में रहने वाले युवक द्वारा तलाकशुदा महिला को शादी करने का झांसा देकर उसके साथ चार से अधिक समय तक दुष्कर्म किये जाने की घटना सामने आई है। बाद में आरोपी ने उसके साथ शादी करने से मना कर दिया, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। पुलिस के अनुसार थाना इलाके में स्थित एक बस्ती में रहने वाली 31 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बताया की वह उसकी पूर्व में शादी हुई थी, लेकिन बाद में पारिवारिक अनबन के कारण पति से तलाक हो चुका है। उसका एक बच्चा है, जो उसी के पास रहता है। परिवार के जिम्मेदारी के चलते फिलहाल वह मेहनत-मजदूरी का काम करती है। आरोप है कि पांच साल पहले मोहल्ले में रहने वाले आरोपी युवक आशीष उईके से उसकी पहचान हुई थी। पहचान बढ़ने पर जब आशीष को पता चला की वह तलाकशुदा है, तब उसने छोटे-मोटे काम में उसकी मदद करते हुए नजदीकियां बढ़ा लीं। बाद में उसने महिला से कहा कि वह उससे शादी करेगा और उसके साथ ही उसके बच्चे की जिम्मेदारी भी उठायेगा। महिला को भी सहारे की तलाश थी, और आशीष के मदद करने पर वह भी उसे पसंद करती थी, जिसके चलते उसने अपनी सहमति दे दी। इसके बाद आशीष ने जल्द शादी करने का वादा कर सिंतबर 2020 में पहली बार उसके साथ शारीरिक संबध बनाये इसके बाद वह लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच महिला जब भी उससे शादी करने की बात कहती तब वह कोई न कोई बहाना बनाकर टाल देता था। पिछले दिनों महिला ने आशीष पर लगातार शादी का दबाव डालते हुए जल्द शादी करने को कहा तब उसे उसके साथ शादी करने से साफ इंकार करते हुए उससे दुरियां बना ली। पीड़िता ने उसे काफी समझाइश देते हुए शादी के लिये राजी करने का प्रयास किया लेकिन जब वह नहीं माना तब पीड़िता पुलिस थाने जा पहुंची। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आशीष उईके के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 15 मई