15-May-2025


सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स के रूप में जिले का चयन जबलपुर, (ईएमएस)। बीते 20 दिनों में जो कुछ घटनाक्रम हुआ उससे सबक लेते हुये शासन एवं प्रशासन काम कर रहा है. देश की सुरक्षा रणनीति को मजबूत करने और युद्ध व अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में सिविल सहायता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जबलपुर सिविल डिफेंस वालंटियर की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इसके लिए विशेष पोर्टल तैयार कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से इच्छुक नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। गौरतलब है की भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर घोषित हो चुका हो, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के चलते देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। इसी क्रम में केंद्र सरकार ने सिविल डिफेंस नेटवर्क को सक्रिय और संगठित करने की दिशा में यह अहम कदम उठाया है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और कटनी को मध्य प्रदेश के सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स के रूप में चिह्नित किया गया है। जबलपुर में भी होंगे प्रशिक्षण सत्र.......... जबलपुर में जल्द ही सिविल डिफेंस प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों को आमंत्रित किया जाएगा—जैसे शिक्षक, डॉक्टर, एनजीओ कार्यकर्ता, पूर्व सैनिक, और युवावर्ग। इन सत्रों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तकनीकी जानकारी दी जाएगी। कैसे होगा चयन........... गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किया जा रहा पोर्टल आगामी सप्ताहों में लॉन्च किया जा सकता है। भर्ती के दौरान उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, पहचान के लिए विशेष आईडी कार्ड जारी किया जाएगा, एक मानकीकृत यूनिफॉर्म दी जाएगी, चयन के बाद उन्हें एक निर्धारित प्रशिक्षण कार्यक्रम से गुजरना होगा. स्थानीय प्रशासन निभाएगा बड़ी भूमिका............. स्थानीय प्रशासन, विशेषकर जबलपुर जिला कलेक्टर कार्यालय और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की भूमिका इस अभियान में अहम रहेगी। वालंटियर के चयन और प्रशिक्षण से लेकर उनकी तैनाती तक, पूरे संचालन की निगरानी स्थानीय स्तर पर की जाएगी। क्या होता है सिविल डिफेंस वालंटियर का काम... सिविल डिफेंस वालंटियर प्राकृतिक आपदा, युद्ध, ब्लैकआउट, आतंकवादी हमले या किसी अन्य आपातकालीन स्थिति में प्रशासन और सुरक्षा बलों की सहायता करते हैं। इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा कि कैसे भीड़ नियंत्रित करें, प्राथमिक उपचार दें, राहत सामग्री बांटें और संकट में फंसे लोगों की मदद करें। वार्डन और ब्लैकआउट वार्डन भी होंगे तैनात.... हर जिले में सिविल डिफेंस वालंटियर की निगरानी और संचालन के लिए सिविल डिफेंस वार्डन और विशेष परिस्थितियों में ब्लैकआउट वार्डन की भी नियुक्ति की जाएगी। ये वार्डन आपातकालीन समय में वालंटियर को सक्रिय करेंगे और जिम्मेदारियों का समन्वय करेंगे। सुनील साहू / शहबाज / 15 मई 2025/ 05.44