जबलपुर, (ईएमएस)। सेना द्वारा आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर जबलपुर रेल मंडल के प्रबंधक कमल तलरेजा के निर्देशन में तथा वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के मार्गदर्शन में प्रातः 8 बजे से एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । यह यात्रा रेलवे स्टेडियम से पुल नंबर 2 होते हुए गंतव्य पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी , आरपीएफ कर्मी, स्काउट व गाइड के सदस्य , स्पोर्ट्स पर्सन ने भाग लिया। जबलपुर मंडल में जबलपुर के अलावा कटनी,दमोह,सागर, सतना,रीवा,ब्यौहारी,खन्ना बंजारी,नरसिंहपुर, गाडरवारा एवम पिपरिया स्टेशन में भी तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में सीनियर डीएससी श्री मुनव्वर खान, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री शचीपति नंदन सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगणों ने भाग लिया । सुनील साहू / मोनिका / 15 मई 2025/ 06.06