भिलाई (ईएमएस)। राज्य स्तरीय वुशू मार्शल आर्ट्स प्रतियोगीता भाग लेकर में सबसे अधिक स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर कारा कुजु बोकाई कान फुल कॉन्टेक्ट कराते के खिलाड़ियों ने सेन्ट पालोटी इंटरनेशनल स्कूल में 3 से 7 मई तक आयोजित 16 वी राज्य स्तरीय वुशू मार्शल आर्ट्स प्रतियोगीता में सबसे अधिक स्वर्ण,रजत व कांस्य पदक जीतकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैम्पियनशिप ट्राफी पर कब्जा कर भिलाई का नाम रौशन करने का कार्य किये है। ये सभी खिलाड़ी भिलाई आने के बाद कारा कुजु बोकाई कान फुल कॉन्टेक्ट कराते के खिलाड़ियों ने संस्था के डायरेक्टर सेन्साई गिरीराव के नेतृत्व में दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल से मिलकर उनका आशीर्वाद व मार्गदर्शन लिया। ज्ञातव्य हो कि ये सभी विजयी खिलाडी सेन्ट पालोटी इंटरनेशनल स्कूल में 3 से 7 मई तक आयोजित 16 वी राज्य स्तरीय वुशू मार्शल आर्ट्स प्रतियोगीता में सबसे अधिक 27 स्वर्ण, 20 रजत व 11 कांस्य पदक कुल 58 पदक जीतकर प्रदेश में प्रथम आकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। इस प्रतियोगीता मे पुरे राज्य से 300 खिलाडी पहुंचे थे सबसे बड़ी टीम दुर्ग जिले के फुल कॉन्टेक्ट कराते की टीम थी। इस प्रतियोगीता में तकनीकी व निर्णायक, टीम मैनेजर व कोच के रूप में भरत साहू, आरती साहू, सुभाष सोनी, लक्ष्मी तिवारी व मनोज नेताम थे। सीनियर ब्लैक बेल्ट अरविंद चन्देल, दीपक गुप्ता, जे पी राजू, रामकुमार पांडे, गांधी सोनी, श्रवण साहू का विषेश सहयोग रहा । सांसद विजय बघेल ने सभी विजयी खिलाडियों, उनके प्रशिक्षकों व उनके पालको को विशेष रूप से मुख्य प्रशिक्षक सेन्साई गिरीराव को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि खिलाड़ी अपने अनुशासन व लक्ष्य के प्रति समर्पण को लेकर आगे बढ़ते हैं। इस अवसर पर विजयी खिलाडियों को बधाई देने वालो में पार्षद दया सिंह, भोजराज सिन्हा, युवामोर्चा के पलाश घोष, समाजसेवी भरत गौर व बड़ी संख्ता मे पालक उपस्थित थे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के भाग लेकर पदक जीतने वाले ये खिलाड़ी है:- स्वर्ण पदक विजेता: सब जूनियर कैटेगरी गीतिका साहू, आध्या चंद्राकर, पूर्वी सिंह, पूर्णेदु एस आर, मुस्कान कुमारी, रावी देशमुख, आदिती शर्मा, शिवांगीनी गंधर्व, तानिया वर्मा, चित्राक्ष साहू, दीप कुमार सिन्हा, पार्थ दावड़ा, उदयराज चंद्राकर, अविश मनरल । जूनियर कैटेगरी में ऐशनी पॉल, मिशिता साहू, चांदनी साहू, स्वस्ति पाण्डेय, वेदांत साहू, रोहन देवांगन, जी. श्रीहर्ष। सीनियर कैटेगरी में श्रेया चौधरी, शाश्मिता तांडी, निशा यादव मोनप्रीत कौर, तिलक चंद्राकर। रजत पदक विजेता:- सब जूनियर कैटेगरी में दक्षिता साहू, माधवी निषाद, हर्षिता सिंह, कृष्णैदु एस आर, गीतेंद्र डहरिया, गीतांश निमजे, हिमांशु तरैया, हिमाक्ष साहू, सृजन साहू, आराध्य ताम्रकार, अविनाश कुमार। जूनियर कैटेगरी में पल्लवी निषाद, नूतन साहू, आर स्नेहा, शौर्य नाग, एल सुजल, नील अड़तिया, तरणवीर सिंह। सीनियर कैटेगरी में- महक हुसैन, अनुज दहाते। कांस्य पदक विजेता: सब जूनियर कैटेगरी में काव्या नायक, अ?द्वितीय ?द्विवेदी, दीपांश डहरिया, स्ट्रांश सिंह, कार्तिके तरैया, विवेक पाण्डेय। जूनियर कैटेगरी - कामिनी साहू, अरमान देवांगन, ओमप्रकाश गडरिया। सीनियर कैटेगरी एन अर्जुन, ओमकार धनकर। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 15 मई 2025