भिलाई (ईएमएस)। नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा द्वारा मंगल भवन भिलाई-3 में बुधवार 14 मई को सुशासन तिहार अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड क्रमांक.07 से लेकर वार्ड क्रमांक.18 तक के नागरिकों द्वारा पूर्व में प्रस्तुत आवेदनों के निराकरण की जानकारी से उन्हें अवगत कराया गया। साथ ही विभागयीय योजना की जानकारी भी प्रदान की गयी। इस दौरान एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग क्षेत्रीय कार्यालय भिलाई-2 से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गयी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पधारे अहिवारा विधायक राजमहंत डोमन लाल कोर्सेवाडा ने सर्वप्रथम स्वास्थ्य विभाग के काउन्टर पर पहुंचकर सुविधाओं की जानकारी लेने के बाद आंगनवाडी के 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके नन्हें बच्चों का अपने हाथों से अन्नप्राशन भी कराया गया। श्रम विभाग दुर्ग की ओर से उपस्थित श्रम निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में वार्ड क्रमांक.06 उमदा निवासी नीता देवी राय एवं सुभद्रा देवी राय को दर्जी श्रेणी का तथा भावेश चतुर्वेदी को असंगठित कर्मकार श्रेणी का श्रमिक कार्ड मांग अनुसार पंजीयन कर प्रदान किया गया। वहीं आधार पंजीयन काउंटर पर सर्वाधिक भीड़ देखी गयी। जहां 37 लोगों के नये आधार पंजीयन का एवं 25 लोगों के आधार अपडेट करने की कार्यवाही निगम के लोकसेवा केन्द्र के आपरेटरों द्वारा किया गया। परिवहन विभाग दुर्ग से उपस्थित टीम ने 21 लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर शिविर में लाभान्वित किया । वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई.3 स्टाफ द्वारा शिविर में आये लोगों का रक्तचाप, शुगर एवं स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए आवश्यक दवाईयों का वितरण भी किया गया। निगम कमिश्नर डी एस राजपूत, अनुविभागीय दण्डाधिकारी महेश सिंह राजपूत, नायब तहसीलदार चंद्रशेखर सिंह कंवर के साथ निगम का संपूर्ण अमला एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 15 मई 2025