भोपाल(ईएमएस)। शहर की खजूरी सड़क थाना इलाके में मंदिर के चैनल गेट पर फंदा बनाकर वयोवृद्ध पुजारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से फिलहाल खुदकुशी का सही कारण सामने नहीं आ सका है। लेकिन शुरुआती जॉच में सामने आया है कि मृतक को कैंसर जैसी घातक बीमारी से पीड़ित थे। आंशका है कि इसी तनाव में आकर उन्होनें यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विदिशा जिले के गंजबासौदा के रहने वाले कमल सिंह मीना पिता चुन्नीलाल मीना (78) थाना क्षेत्र में स्थित एक माता जी का बाग मंदिर में पुजारी का काम करते थे। काफी दूरी जंगली इलाका होने से यह क्षेत्र अधिकतर सुनसान रहता है। यहॉ की महिला सरपंच के पति इमरत सिंह मालवीय ने पुलिस को कमल सिंह मीना के फांसी लगाने की सूचना दी थी। मृतक ने 13-14 मई की दरमियानी रात को मदिंर के चैनल गेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए हादसे की खबर मृतक के परिजनो को दे दी है। शुरुआती जॉच में सामने आया है कि कमल सिंह मीना को गले का कैंसर था, उनकी बीमारी का इलाज भी चल रहा था। कुछ दिन पहले वह अपने बच्चों के पास भी रहने गए थे। पुलिस को उनके इलाज से संबंधित दवाएं और पर्चे भी मंदिर के भीतर बने पुजारी के कमरे से मिले हैं। अनुमान है की बीमारी से मानसिक तनाव में आकर ही उन्होनें यह आतमघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है। जुनेद / 15 मई