15-May-2025
...


-पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दबोचा भोपाल(ईएमएस)। अयोध्यानगर थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान दो ऐसे आरोपियो को गिरफ्तार किया है, जो दोस्त की दारू पार्टी में शामिल होने के लिये धारदार हथियार लेकर जा रहे थे। थाना प्रभारी महेश लिल्हारे ने जानकारी देते हुए बताया की परशुराम चौराहा के पास वाहनो की चैकिंग के दौरान एक बाइक पर जा रहे दो संदिग्ध युवक पुलिस पाइंट देखकर बाइक वापस मोडकर भागने की कोशिश करने लगे। युवको की बाइक पर पीछे नंबर प्लेट नही लगी थी। टीम ने घेरावंदी कर उन्हें पकड लिया। पूछताछ में बाइक चला रहे युवक की पहचान प्रकाश मालवीय पिता राजेश मालवीय (22) निवासी कालीमंदिर के पास उढिया बस्ती थाना छोलामंदिर और पीछे बैठै उसके साथी नितेश पंथी पिता गोपाल पंथी (21) निवासी भानपुर के रुप में हुई। टीम ने जब उनकी तलाशी ली तब नितेश पंथी की कमर में धारदार छुरी रखी मिली। पूछताछ करने पर आरोपियो ने बताया कि वह दोनों अपने एक दोस्त की बर्थडे की दारू पार्टी में शामिल होने के लिये अवधपुरी जा रहे थे। और वहॉ शराब के नशे में किसी तरह का विवाद होने पर अपने बचाव के लिये हथियार रखा था। पुलिस ने दोनो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला कायम कर धारदार हथियार सहित बाइक भी जप्त कर ली है। पुलिस उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। जुनेद / 15 मई