क्षेत्रीय
15-May-2025
...


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस्तीफा दो, मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिपरिषद से निलंबित करो ग्वालियर (ईएमएस)। वामपंथी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सी पी आई (माले) के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा लाल सलाम बोलने वालों से इस धरती पर जीने का हक छीन लेने वाले बयान की घोर निंदा करते हुए, उन्हीं की सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी पर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ शाम को फूल बाग चौराहा ग्वालियर पर आक्रोश मानव श्रृंखला प्रदर्शन कर आम सभा की। सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट,कॉम संजीव राजपूत, राज्य परिषद सदस्य कॉम अशोक पाठक, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉम अखिलेश यादव,जिला सचिव कॉम एम के जायसवाल, सी पी आईं (माले) के जिला सचिव कॉम विनोद रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि लाल सलाम उन क्रांतिकारियों का आपस मे अभिवादन है ,जो इस गैर बराबरी और शोषणकारी व्यवस्था को बदल कर समानता और शोषणमुक्त समाज की स्थापना करना चाहते हैं । मुख्यमंत्री नहीं जानते कि शाहीद ए आज़म भगत सिंह और उनके साथी भी लाल सलाम से ही एक दूसरे का अभिवादन करते थे , लाल सलाम मेहनतकश आवाम की मुक्ति की हुंकार है | जब तक दुनिया में उत्पीड़न और अन्याय रहेगा, दुनिया की हर बोली, हर भाषा में लाल सलाम रहेगा। म प्र मुख्यमंत्री का लाल सलाम को धरती से खतम करने की घोषणा उनके फासीवादी सोच का परिणाम है I उन्हें याद रखना होगा कि हिटलर को भी इसी झंडे ने धूल चटाई थी l हम वामपंथी दल डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरेशी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की भी निंदा करते हैं I महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करना उनकी आदत का हिस्सा है , वे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नि पर भी सार्वजनिक रूप से ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं l वे स्कूल छात्राओं पर भी टी शर्ट बांटते समय आपत्तिजनक टिप्पणी की थी I इस बार की टिप्पणी में यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मंच पर भाजपा नेत्री और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर भी थी और उन्होंने भी मंत्री जी को नहीं रोका है l जिससे साफ है कि यह भाजपा की साम्प्रदायिक और महिला विरोधी सोच का हिस्सा है l हम मांग करते हैं कि कर्नल सोफिया कुरेशी पर टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। आज की आक्रोश मानव श्रृंखला एवं सभा मे कॉमरेड संजीव राजपूत ,कौशल शर्मा एडवोकेट, प्रकाश वर्मा, अनवर खान, बिरखा राम, शैलेश परमार, रमेश सविता, अब्दुल शहीद, ज़ालिम सिंह, सोनू आर्य, संजीव जाटव, मनोज राठौर, वीरेंद्र यादव, मुकेश पाठक, भरोसी लाल जैन, सुरेंद्र सविता, लक्ष्मी जाटव, अखिलेश यादव ,एम के जायसवाल, भगवानदास सैनी, रामबाबू जाटव, श्रीकृष्णा बघेल, राम सिंह कुशवाहा, मोहम्मद यूसुफ अब्बास, प्रवेश कुशवाह, विक्रम सिंह, बी पी गड़क, हेतराम केन, गौतम आर्य, नेतराम विनोद, रावत ,मयंक रावत, पप्पू खान, अशफाक कुरैशी, अनवर अली, आसिफ खान ,अंकित रावत, जनक रावत आदि बड़ी संख्या में साथियों ने भाग लिया। सभा का समापन कॉम भगवानदास सैनी ने किया।