उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून प्राधिकरण को दिया ज्ञापन देहरादून (ईएमएस)। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में व्यापक स्तर पर बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन करते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाये जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। यहां उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद सिंह चैहान के नेतृत्व में उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून प्राधिकरण को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि आवास-विकास कालोनी राजपुर रोड जाखन में दून विहार में अवैध शॉपिंग कंपलेक्स एवं दुकानें बनी हुए हैं आखिर वह कैसे बन गए। ज्ञापन में कहा गया कि राजधानी में आवासीय कॉलोनी क्षेत्र में सड़क नालियों के निमार्ण के नाम पर कुछ भी सुविधा नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि पुरकुल गांव की जमीन पर सीमेंट की फैक्ट्री हुआ करती थी आज वहां एमडीडीए की मिली भगत से प्लाटिंग का कार्य चल रहा है जबकि उस जमीन में सरकार द्वारा फैक्ट्री के लिए एनओसी दी गई थी उसमें आवासीय प्लाटिंग कैसे हो रही है। देहरादून राजपुर रोड पुरकुल गांव मालसी में कार्बेट फैक्ट्री में अवैध प्लाटिंग चल रही है जबकि कॉर्बेट फैक्ट्री का लैंड यूज आर तीन में नहीं है तो उसमें अवैध प्लाटिंग कैसे चल रही है जबकि सरकार द्वारा भूमि पर एनओसी फैक्ट्री के लिए दी गई थी ऐसी जमीन को सरकार में निहित की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि कृषि भूमि में शिमला बाईपास और झांझरा नदी की श्रेणी में अवैध प्लाटिंग विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से की जा रही है एक तरफ प्रदेश की भाजपा सरकार भू-कानून का ड्रामा करती कि कृषि भूमि पर आवासीय मकान नहीं बनेंगे वहीं दूसरी ओर कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग जमकर विभाग की मिली भगत द्वारा चल रही है। ज्ञापन में कहा गया कि वहीं सरकार भू- कानून लाकर कहती है कि जो जमीन जिस उपयोग के लिए दी गई है वह उस कार्य के लिए उपयोग में लाई जाएगी अन्यथा दूसरा कार्य के उपयोग करने पर संपूर्ण भूमि सरकार में निहित हो जाएगी। वहीं शहर में अवैध वैडिंग प्वाइंट बने हैं जिसमें शादियों के समय गाड़ियां सड़कों पर खड़ी हो जाने के कारण जाम की स्थिति सदैव बनी रहती है। ज्ञापन में कहा गया कि हाल ही में चकराता रोड के एक वेडिंग प्वाइंट में बारात आने के समय पर आतिशबाजी के कारण एक शॉपिंग कांप्लेक्स में आग लग गई थी वेडिंग प्वाइंटों को आबादी क्षेत्र से हटकर जाम व आगजनी से बचा जा सकता है इससे दुर्घटनाओं का भय भी नहीं रहेगा शहर के प्रत्येक वेडिंग पॉइंट के बाहर सड़क पर यदि गाड़ियां पार्क की गई हो तो उन्हें तत्काल सील की कार्रवाई की जाए क्योंकि जाम से एंबुलेंस आदि को समय पर नहीं पहुंचने से मरीज की जान भी जा सकती है। ज्ञापन में कहा गया है कि दून में जितने भी फ्लैट बने हुए हैं वह मानवों के अनुरूप नहीं बने हैं ना ही उन पर ईडब्ल्यूएस के फ्लैट है बहुत से फ्लैटों में पार्क की व्यवस्था भी नहीं है वर्तमान में जो फ्लैट बन रहे हैं उनकी ऊंचाई मानको से अधिक है एक तरफ एक गरीब आदमी एक कमरे का घर बनता है तो आपके विभाग द्वारा उसे पर मानकों के नाम पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है। इस अवसर पर अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/15 मई 2025