राज्य
15-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) एक सनसनीखेज घटनाक्रम के चलते गंभीर अवस्था में घायल अज्ञात युवती को दो छात्रों ने अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। घटना राऊ थाना क्षेत्र स्थित सिलिकॉन सिटी के फर्स्ट ब्लाक की है जहां गंभीर अवस्था में घायल अज्ञात युवती पडी थी। राऊ थाना पुलिस के अनुसार सिलिकॉन सिटी फर्स्ट ब्लाक में आज सुबह करीब 4 बजकर 20 मिनट पर एक युवती को गंभीर हालत में संगम नामक छात्र ने देखा। युवती दर्द से कराह रही थी संगम ने अपने दोस्त सुमिल को बुलाया और दोनों ने युवती का नाम-पता और घटना के बारे में पूछा तो वह कुछ भी नहीं बता पा रही थी वह उसने उन्हें सिर्फ चारू नाम बताते कहा कि मां उसे बचा ले। हालांकि दोनों छात्रों ने चौकीदार और अन्य लोगों से भी युवती के बारे में पूछा तो सभी ने युवती को पहचानने से इनकार कर दिया। जिसके बाद दोनों छात्रों ने राऊ पुलिस को जानकारी देते युवती को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवती पर किसी नुकीली वस्तु से वार किए गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की पहचान के प्रयास करते उसे किसने मारा यह भी पता लगाने की कार्रवाई कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 15 मई 2025