अतिक्रमण शाखा को दिए सुगम यातायात व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही के निर्देश कटनी (ईएमएस) । निगमायुक्त नीलेश दुबे ने प्रशासनिक कार्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगम में कार्यरत शैलेन्द्र प्यासी को अतिक्रमण प्रभारी के दायित्वों से मुक्त करते हुए मानेन्द्र सिंह को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ अतिक्रमण शाखा प्रभारी एवं कार्यपालन यंत्री उपयंत्री जल प्रदाय विभाग के निर्देशन में नवीन एवं पुराना जलशोधन संयंत्र पंप हाउस के संचालन एवं संधारण संबंधी कार्यों के लिए सुपरविजन का दायित्व तत्काल प्रभाव से सौंपा है। निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेश में राकेश रजक स्थाई कर्मी और देवेन्द्र वाजपेई फ़िक्स वेतन कर्मचारी को ट्रेड लायसेंस के दायित्वों से मुक्त करते हुए अतिक्रमण शाखा में अतिक्रमण प्रभारी के निर्देशन में विभागीय कार्य संपादित करने हेतु निर्देशित किया है।जबकि अभिषेक बघेल उद्यान पर्यवेक्षक को विभागाध्यक्ष के निर्देशन में वार्ड क्रमांक 01 से 45 तक ट्रेड लायसेंस वसूली कार्य का दायित्व सौंपा गया है। दिए अkवश्यd कार्यवाही के निर्देश निगमायुक्त श्री दुबे ने अतिक्रमण शाखा को प्रतिदिन शहर के मुख्य मार्गों में पेट्रोलिंग एवं मुनादी करते हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटाते एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने की कार्यवाही करने तथा यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर सुगम आवागमन हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा अतिक्रमण विभाग को अवैध निर्माण स्थाई अतिक्रमण बेजा कब्जा अवैध कालोनी निर्माण में कार्यपालन यंत्री क्षेत्रीय उपयंत्री को आवश्यक सहयोग प्रदान करने सीएम हेल्पलाइन में अस्थाई अतिक्रमण से संबंधित शिकायतों को एल-1 स्तर पर ही निराकरण कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के साथ ही समय-समय पर जारी आदेशों निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। ईएमएस/15मई2025