इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर जिले के महू के धार नाका क्षेत्र स्थित एक अवैध गैस गोदाम मामले में प्रशासन ने एफआईआर दर्ज कराई है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर उक्त कार्रवाई हुई है। जिला आपूर्ति नियंत्रक एम. एल. मारू ने बताया कि महू के धार नाका क्षेत्र स्थित एक गोदाम से घरेलू व व्यवसायिक श्रेणी के कुल 43 सिलेंडर, तीन लोडिंग वाहन व तौल कांटा गत मार्च माह में की गई एक कार्रवाई में जब्त किये गए थे। विस्तृत जांच के बाद गोदाम मालिक राजेन्द्र बौरासी व किरायेदार संतोष शर्मा पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी प्रियंका अग्रवाल द्वारा 15 मई को महू थाने में मामला दर्ज कराया गया। उमेश/पीएम/15 मई 2025