राज्य
15-May-2025
...


जनजातीय सम्मेलन में दी 68 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात धौहनी विधानसभा के लिए खोला सौगातों का पिटारा भोपाल (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार गरीब और जनजातीय भाइयों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने हर आदमी का जीवन बेहतर करने का प्रयास किया है। विन्ध्य से मेरा आत्मीय नाता है। इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं रहेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र में मझौली में आयोजित विशाल जनजातीय सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि खेती और किसान को समृद्ध करने के लिए हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में प्रदेश में सिंचाई का रकबा 7 लाख हैक्टेयर से बढ़ा कर 65 लाख हैक्टेयर कर दिया गया है। इसे अगले 4 सालों में 1 लाख हैक्टेयर तक बढ़ाया जायेगा। सरकार सोलर पम्प योजना से किसानों को बिजली के बिल से राहत देने का प्रयास कर रही है। सोलर सयंत्र लगाने पर किसान को मुफ्त मे बिजली मिलेगी तथा अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी होगी। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10वीं में टॉप करने वाली क्षेत्र की बेटी प्रज्ञा जायसवाल एवं प्रदेश में 12वीं मैरिट मे आने वाली बेटी को 1-1 लाख रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में शामिल लोक कलाकारों को 10 -10 हजार रूपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर में दुनिया को अपनी ताकत दिखा दी है। उन्होंने कहा कि जो हमारी ओर आँख उठाएगा, उसको हमारी सेना करारा जबाव देगी। विन्ध्य के थल सेना अध्यक्ष और नौसेना अध्यक्ष के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर पूरी तरह से सफल हुआ। इनके शौर्य और पराक्रम ने पूरे विश्व में विन्ध्य का मान बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बाणसागर बांध से मझौली सिंचाई योजना मंजूर की जाती है। मझौली में स्टेडियम तथा जनपद कार्यालय में ऑडिटोरियम का निर्माण किया जायेगा। नगर परिषद मझौली में पुराने बस स्टैण्ड से नये बस स्टैण्ड तक सड़क का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। मझौली के कला और वाणिज्य कॉलेज का उन्नयन होगा। मझौली, मड़वास तथा कुसमी में पोस्टमैट्रिक छात्रावास बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह में कुंदौर, कोटा, पिपराही, डेबा तथा धुपखेडा में अनुसूचित जनजाति छात्रावास बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिंगरौली जिले के साजापानी से झारी तथा गढईगांव से भरसेडी तक सड़क का निर्माण होगा। परीक्षण के बाद निवास चौकी का थाने मे उन्नयन किया जायेगा। निवास में महाविद्यालय बनाया जाएगा। क्षेत्र के स्वास्थ्य केन्द्रों का भी उन्नयन किया जायेगा। सीधी तथा सिंगरौली को मिलाकर बैगा विकास प्राधिकरण बनाया जायेगा। संजय टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों के विस्थापन की समस्याओं को संवाद और समन्वय से हल किया जायेगा। जनजातीय सम्मेलन में दी 68 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने धौहनी विधानसभा क्षेत्र के मझौली में जनजातीय सम्मेलन मे 68 करोड़ रूपये के निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम जनमन योजना एवं धरती आबा योजना अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों को 6831.39 लाख रुपये के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 6124.8 लाख रूपये लागत के 37 विकास कार्यों का शिलान्यास एवं 706.59 लाख रूपये लागत के 6 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। लोक निर्माण विभाग भवन अंतर्गत 211.17 लाख रूपए लागत के शा.उ.मा.वि. पोड़ी में 8 नग अतिरिक्त कक्ष की निर्माण, 220.47 लाख रूपए लागत के 50 सीटर आदिवासी जूनियर छात्रावास भवन निर्माण नौढ़िया, 73.87 लाख रूपए लागत के शासकीय हायर सेकेण्डरी कमछ में 3 नग प्रयोगशाला भवन तथा 2 नग अतिरिक्त कक्ष निर्माण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 87.33 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू बस्तुआ से पनखोरा मार्ग उन्नयन कार्य, 103.780 लाख रूपए लागत के कोडमार व्ही.सी.डब्ल्यू. बड़काडोल से दुबरी रोड का उन्नयन एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि संजय टाईगर रिजर्व मे सफेद बाघ की वापसी होनी चाहिए। सांसद डॉ. मिश्रा ने बैगा प्राधिकरण के गठन तथा सोन घडियाल अभयारण्य के कारण विकास की बाधाओं को दूर करने की मांग रखी। समारोह में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने विधानसभा क्षेत्र में 63 सड़कों के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सीधी से टिकरी को फोरलेन सड़क बनाने तथा तिलवारी से जनकपुर सड़क बनाने की स्वीकृति पर आभार व्यक्त किया है। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, नगर परिषद मझौली के अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी, श्रीमती हीराबाई सिंह और हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।