भारतीय किसान संघ ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात कर रखी किसानों की समस्याएं जबलपुर, (ईएमएस)। भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत ने उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा से मुलाकात कर किसानों से समस्याओं और मांग का ज्ञापन सौंपा. उपमुख्यमंत्री ने मांग को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया. संघ के जिला मंत्री धनंजय पटैल ने बताया खरीफ फसल धान की खरीदी 2024-25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की गई. जिसे एजेंसियों ने भारी गड़बड़ी की है, आज भी 400 किसानों का 70 करोड़ से अधिक का भुगतान लंबित है. हमने तत्काल प्रभाव से किसानों का भुगतान करने और खरीदी से जुड़ी एजेंसियो की जांच कार्यवाही करने की मांग की है. किसान संघ के जिला मंत्री धनंजय पटैल ने बताया भारतीय किसान संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की कि पिछले वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी मूंग व उड़द की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाये तथा किसानों के पंजीयन की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ की जाये। जिससे किसानों को उनकी उपर का बाजिब मूल्य मिल सके। साथ ही विद्युत संघ की मनमानी पर भी सवाल उठाए. मनमाने ढंग से की गई भार वृध्दि को भी वापस लेने की मांग रखी. यह रहे उपस्थित.. इस अवसर पर प्रमोद चौधरी, राघवेन्द्र सिंह पटेल, भरत पटेल, कार्यालय मंत्री आलोक पटेल, धनंजय पटेल, मोहन तिवारी, राजकुमार पटेल, मंत्री अवि जैन, प्रचार प्रमुख मनोज मिश्रा सचिन जैन, पुख़राज चंदेल, वीरेंद्र साहू, धरम पटेल, सुनील पटेल, मुकुल पचौरी, भरत पटेल, जितेंद्र पटेल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। भूमि अधिग्रहण सहमति के बिना न हो... किसान प्रतिनिधियों ने कहा प्रदेश में विभिन्न परियोजनाओं के नाम पर किसानों की भूमि अधिग्रहीत की जा रही हैं। जिसको लेकर किसान संघ ने ज्ञापन में अपनी राय को स्पष्ट किया कि प्रदेश में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया किसान की सहमति व सलाह के बिना न की जाये। यदि किसान के हित प्रभावित होंगे और किसानों का नुकसान होगा तो किसान भूमि अधिग्रहण का तीव्र विरोध करेगें। सुनील साहू / मोनिका / 15 मई 2025/ 06.08