- पच्चीसवीं बटालियन में लच रहा था मॉक ड्रिल, घायलों को बंसल अस्पताल में कराया गया भर्ती भोपाल (ईएमएस)। पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले के बाद पुलिस द्वारा लगातार मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जा रही है। इसी के बाद तहत गुरुवार को पच्चीसवीं बटालियन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। इस मॉक ड्रिल के दौरान एक ग्रेनेड फट गया, जिससे अभ्यास में लगे दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई, घायलों को इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल लाया गया है। एमरजेंसी वार्ड में इनका उपचार जारी हैं। घायलों के नाम प्रधान आरक्षक विशाल सिंह और आरक्षक संतोष कुमार हैं। घायल प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक से पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा बंसल अस्पताल भोपाल में अधिकारियों के साथ उनसे मिले। उनका हौसला बढ़ाया। DGP ने चिकित्सकों से चर्चा की, परिवारजनों को ढांढस बंधाया कि हम सभी उनके साथ हैं तथा स्वास्थ्य लाभ के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जुनेद/15मई2025