नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ भारतीय विदेश सेवा अधिकारी अनुराग भूषण को स्वीडन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है। वे वर्तमान में विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं और जल्द ही अपना नया कार्यभार संभालेंगे। अनुराग भूषण 1995 बैच के अधिकारी हैं और विदेश नीति तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग के क्षेत्र में उन्हें लंबा अनुभव प्राप्त है।गौरतलब है कि भारत और स्वीडन के संबंध ऐतिहासिक रूप से मजबूत रहे हैं, जो साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, व्यापार, निवेश, अनुसंधान और विकास तथा वैश्विक मुद्दों पर समान सोच पर आधारित हैं। दोनों देश जलवायु परिवर्तन, सतत विकास, शांति और सुरक्षा जैसे वैश्विक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं। भारतीय दूतावास के मुताबिक 2014 के बाद से भारत और स्वीडन के बीच उच्च स्तरीय वार्ताओं में तेजी आई है। इस अवधि में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधानमंत्रियों के बीच कुल 11 बार मुलाकात या संवाद हुआ है। इनमें 8 बार प्रधानमंत्री स्तर पर संवाद हुए हैं, जैसे सितंबर 2015 को न्यूयॉर्क में, फरवरी 2016 को मेक इन इंडिया कार्यक्रम में मुंबई में, अप्रैल 2018 को स्टॉकहोम में, अप्रैल 2020 को फोन पर, मार्च 2021 को वर्चुअल समिट के रूप में, मई 2021 में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के दौरान, नवंबर 2021 को COP26 ग्लासगो में, मई 2022 को कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक सम्मेलन के समय, और दिसंबर 2023 में COP28 दुबई के दौरान। इसके अतिरिक्त, मई-जून 2015 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी स्वीडन गए थे और दिसंबर 2019 में स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ भारत की यात्रा पर आए थे। है.सुबोध\१५\०५\२०२५