सीपीआर प्रशिक्षण के लिए मिला प्रमाण पत्र भोपाल (ईएमएस) । भारतीय रेडक्रास सोसायटी मध्यप्रदेश राज्य शाखा द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत आज सीपीआर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रथम चरण में रेडक्रास के धनवंतरि सभागृह में कर्मचारियों के लिये सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय चरण में प्रियंका नगर कोलार स्थित सेवा भारती के केंद्र पर सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर रेडक्रास के पूर्व चेयरमैन एवं उप संचालक एनएचएम डॉ. गगन कोल्हे, पूर्व प्रबंध समिति सदस्य लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी सहित रेडक्रास और सेवा भारती के कर्मचारी उपस्थित थे। सीपीआर प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मैत्री पैरेंट केयर (Maytri Parent Care) संस्था द्वारा का प्रमाण पत्र दिया। रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत थीम ‘‘मानवता के पक्ष में‘‘ के अनुसार 8 मई से लगातार विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम किये हैं। आज विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतगर्त रेडक्रास के कर्मचारियों को धनवंतरि सभागृह में डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं प्रियंका नगर कोलार स्थित सेवा भारती के केंद्र में भोपाल केयर हॉस्पिटल की टीम के डॉ अंकुर गर्दे द्वारा सीपीआर प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि राज्य शाखा रेडक्रास एवं जिला रेडक्रास शाखाओं द्वारा विश्व रेडक्रास दिवस सप्ताह के अंतर्गत थीम मानवता के पक्ष में के अनुसार विभिन्न जनहितैषी एवं सेवा कार्य जैसे रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नेत्र शिविर, वृद्धजनों की सेवा, जल सेवा तथा प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण/सीपीआर प्रशिक्षण आदि कार्य किये हैं। साथ ही इस वर्ष नवाचार के अंतर्गत बहनों की गोद भराई का कार्यक्रम भी किया है। उन्होंने बताया कि रेडक्रास राज्य शाखा एवं जिला शाखाओं द्वारा इस वर्ष भारत सरकार/राज्य सरकार की निरोगी काया अभियान के अंतर्गत महिला एवं युवतियों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जायेगा साथ ही लगभग 1000 आपदा मित्र तैयार किये जाने का लक्ष्य रखा जो आपदा की धड़ी में जन सेवा का कार्य कर सके।