पटना, (ईएमएस)। बिहार सरकार ने कोईलवर से बक्सर के बीच गंगा नदी के तटबंध पर 51 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। यह सड़क कोईलवर, आरा, बिहियां, शाहपुर, और डुमरांव जैसे कस्बों को बक्सर और पटना से जोड़ेगी, जिससे मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इससे यात्रा समय में भी कमी आएगी। यह परियोजना जल संसाधन विभाग के तहत तैयार की गई है और इसका उद्देश्य आपात स्थिति में तटबंध तक त्वरित पहुंच सुनिश्चित करना भी है। 182 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह दो-लेन सड़क न केवल वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगी बल्कि ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने तथा क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। वर्तमान में तटबंध पर केवल कच्ची पगडंडी है, जो भारी वाहनों के लिए अनुपयुक्त है। नई परियोजना के तहत इसे पक्का कर दो-लेन सड़क में बदला जाएगा, जो हल्के और भारी वाहनों के आवागमन के लिए उपयुक्त होगी। परियोजना की लागत 182 करोड़ रुपये है और इसका निर्माण जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाएगा। संतोष झा- १६ मई/२०२५/ईएमएस