खेल
19-May-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कप्तानी दी जानी चाहिये। इशांत के अनुसार अगर बुमराह पूरी सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध नहीं होते है तभी शुभमन गिल को कप्तानी दी जानी चाहिये। इंग्लैंड दौर के ठीक पहले अचानक ही रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के कारण अगले कप्तान की तलाश जारी है। कप्तानी की दौड़ में शुभमन का नाम सबसे आगे हैं हालांकि पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले बुमराह को कप्तान बनाये जाने के पक्ष में हैं पर कई खिलाड़ियों का मानना है कि बुमराह की खराब फिटनेस को देखते हुए वह कप्तानी के योग्य नहीं हैं। इशांत ने कहा कि अगर बुमराह फिट होते हैं तो मैं कहूंगा कि बुमराह को कप्तानी मिलनी चाहिये क्योंकि उनके पास लंबा अनुभव है। लेकिन अगर वह सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे तो शुभमन को ये जिम्मेदारी दें। बुमराह इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5वें टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले और पांचवें टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठते रहे है। दो साल पहले ही उनकी पीठ की सर्जरी हुई थी। इसी कारण वह जनवरी में सिडनी टेस्ट के दूसरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे। वह चैंपियंस ट्रॉफी भ नहीं खेल पाये। थे। वहीं शुभमन को सीमित ओवरों के कुछ मैचों में कप्तानी का अनुभव है। इसके अलावा आईपीएल में भी वह वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में सफल रहे हैं। वहीं इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली के संन्यास को लेकर कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। मेरी लिए वह बचपन का दोस्त है। मैंने उसे हमेशा ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। गिरजा/ईएमएस 19 मई 2025