जयपुर (ईएमएस)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की विदेश नीति पर सवाल उठाने के मामले में पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए। जोगाराम ने गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की विदेश नीति को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कोई देश लिखित में समर्थन या विरोध नहीं करता है. एक भी देश ने भारत की कार्रवाई का खंडन नहीं किया है. इसे गलत नहीं बताया. सभी देश आतंकवाद के खिलाफ हैं. मंत्री पटेल ने कहा कि तुर्कीये का बहिष्कार लगातार जारी रहेगा. पाकिस्तान को तुर्की ने अपने ड्रोन दिए थे, ऐसे में उसको इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा. हमारे व्यापारी और देश के लोग लगातार बहिष्कार जारी रखेंगे। डोटासरा की ओर से एसआई भर्ती रद्द करने के मामले में कल बयान दिया था कि आरएसएस ने भर्ती नहीं रद्द करने सुपारी ले रखी है. वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भर्ती परीक्षा रद्द करने के पक्ष में हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल लाल शर्मा इन दोनों के बीच में फंस गए. इस पर जोगाराम ने कहा कि आरएसएस का इस भर्ती से कोई लेना देना नहीं है. वह राष्ट्रभक्ति से जुड़ा संगठन है. कांग्रेस को नकारात्मक राजनीति नहीं करनी चाहिए. कोर्ट पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन भर्ती पर सरकार नियमानुसार कार्रवाई करेगी। अशोक शर्मा/ 4 बजे/ 19 मई 2025