पुणे,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय वायुसेना का कर्मचारी बनकर घूम रहे एक व्यक्ति को दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव कुमार को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के बारे में मिली सूचना के आधार पर रविवार रात को पकड़ा है। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से जांच और निगरानी के बाद दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और खड़की पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने इलाके से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से दो आईएएफ टी-शर्ट, एक जोड़ी लड़ाकू पैंट और जूते, दो आईएएफ बैज और एक ट्रैकसूट अपर समेत कई सामान बरामद हुआ हैं। खड़की थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सवायुसेना कर्मचारी का भेष धारण करने के पीछे के मकसद का पता लगा रही है। बता दें पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें कोई व्यक्ति कभी पुलिस ऑफिसर बनकर तो कभी कोई ट्रैफिक पुलिस बनकर लोगों पर रौब झाड़ता दिखा है। सिराज/ईएमएस 19मई25