राष्ट्रीय
19-May-2025


नई दिल्ली,(ईएमएस)। आम आदमी पार्टी ने रेलवे टिकट पर आपत्ति जाहिर की है। पार्टी टिकट पर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पीएम मोदी की फोटो देखकर आगबबूला हो गई। आप ने प्रचार का जरिया बताया है। आम आदमी पार्टी ने पोस्ट में लिखा कि सेना और ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर अपना प्रचार कर रहे महामानव। आप ने इस लाइन के द्वारा सीधा निशाना पीएम मोदी साधा है। इसके बाद आपने लिखा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तानी आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भी अपने प्रचार और छपास का मौका ढूंढ़ लिया है। अब रेलवे टिकट पर मोदी को फोटो के साथ छापा जा रहा है। अगर फोटो लगानी ही हैं, सेनाओं के प्रमुखों या कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की लगाए। आप ने पोस्ट के साथ रेलवे टिकट की फोटो भी साझा की है। यह किसी यात्री ने भोपाल से झांसी तक के लिए बुक की है। टिकट में नीचे की तरफ पीएम मोदी की सैल्यूट करती तस्वीर भी है, जिसके बगल में लिखा है,ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में एक नई लकीर खींच दी है,एक नया पैमाना, न्यू नॉर्मल तय कर दिया है। आशीष दुबे / 19 मई 2025