नई दिल्ली (ईएमएस)। ऑपरेशन सिंदूर का एक और नया वीडियो सामने आया है। वीडियो को भारतीय सेना की पश्चिमी कमांड ने जारी किया है। इस वीडियो में पाकिस्तान की नाकाम कोशिशों को देख सकते है। शाहीन से लेकर फतह मिसाइल तक को भारत ने चुटकियों में तबाह कर दिया। वीडियो में देख सकते हैं कि पाकिस्तान ने भारत को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने के लिए शाहीन सीरिज की मिसाइल का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने शाहीन बैलेस्टीक मिसाइलों के साथ साथ चीनी ए-100 और फतह 1-2 का भी इस्तेमाल किया था। इन सभी मिसाइलों को ध्वस्त करने के लिए भारत ने एस-400 के साथ स्वदेशी आकाश डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल किया। सेना की पश्चिमी कमान द्वारा पोस्ट वीडियो में कैप्शन था भारतीय सेना की आग की अभेद्य दीवार ने दुश्मन की मिसाइलों को बेअसर कर दिया। एक्स पर शेयर वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी मिसाइलों को नष्ट करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में एस-400 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) प्रणाली द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन और मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (यूसीएवी) को रोकने पर प्रकाश डाला गया। सेना ने वीडियो में सफल बचाव अभियान का प्रदर्शन कर लिखा कि ये अपने लक्ष्य से मीलों दूर रह गए। खेतों में मलबा नजर आया। आशीष दुबे / 19 मई 2025