नई दिल्ली (ईएमएस)। हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप झेल रही है। ट्रैवल ब्लॉग चलाने वाली ज्योति की मुश्किल और बढ़ गई है। यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का इंस्टाग्राम अकाउंट मेटा ने हटा दिया है। हिसार में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 17 मई को ज्योति को गिरफ्तार किया है। ज्योति 33 वर्षी यूट्यूबर हैं जिनके यूट्यूब पर 377,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स है। ज्योति पर आरोप है कि उन्होंने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को संवेदनशील जानकारी भेजी थी। उनकी गिरफ्तारी के बाद हरियाणा से लेकर पंजाब में जासूसी गतिविधि का पर्दाफाश करने का हिस्सा ही है। वहीं अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म मेटा ने ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट निलंबित कर दिया है। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार ज्योति मल्होत्रा पर शक तब हुआ जब वहां पाकिस्तान जाना चाहती थी और वीजा के लिए अप्लाई कर रही थी। तभी पाकिस्तानी जासूसी नेटवर्क के साथ उनकी संलिप्तता की जांच शुरू हुई। बता दें कि दिल्ली की पाकिस्तान उच्चायोग की यात्रा के दौरान वहां एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश नामक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के साथ संपर्क में आई थी। अधिकारियों ने दावा किया कि दोनों के बीच काफी मजबूत संबंध है। दानिश के साथ संपर्क में आने के बाद ज्योति को 2023 और 2024 में पाकिस्तान की कई प्रायोजित यात्राओं के लिए तैयार किया गया था। उन्होंने अपनी यात्राओं के दौरान ऐसी सामग्री भी बनाई जिससे पाकिस्तान को अच्छी तरह से पेश किया गया। पाकिस्तान के लाहौर को पाकिस्तान का सांसकृतिक दिल बताया। उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में इफ्तार पार्टी के फुटेज को भी पोस्ट में शामिल किया था। अधिकारियों ने ज्योति की अंतरराष्ट्रीय यात्रा पैटर्न और वित्तीय रिकॉर्ड की जांच पड़लात भी शुरू की है। ज्योति आधिकारिक तौर पर अधिक मजबूत नहीं है और मध्यम स्तर पर है। उन्होंने चीन, बाली और पाकिस्तान जैसे देशों की लगातार यात्रा की है, जिसमें कथित पाकिस्तानी एजेंट के साथ - लोगों को चौंका दिया है। अधिकारियों का कहना है कि उसकी आय इन यात्राओं की लागत के अनुरूप नहीं है, जिससे यह संदेह बढ़ रहा है कि उसे गुप्त माध्यमों से धन मुहैया हुआ। इसके अतिरिक्त, जनवरी 2025 में पहलगाम में उनकी यात्रा, जो इस क्षेत्र में एक घातक आतंकवादी हमले से कुछ महीने पहले की है, अब उनके विदेशी संबंधों से जुड़े किसी भी संभावित संबंध की जांच के दायरे में है। आशीष दुबे / 19 मई 2025