लखनऊ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने रविवार को रामपुर जिले के टांडा कस्बे से पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक कथित एजेंट को गिरफ्तार कर लिया। शहजाद को एसटीएफ मुरादाबाद इकाई ने सीमा पार तस्करी और आईएसआई के लिए जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के बारे में सूचना मिलने के बाद गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने कहा कि शहजाद कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी अपने आकाओं को दे रहा था। एसटीएफ ने आरोप लगाया कि वह पिछले कुछ वर्ष में कई बार पाकिस्तान गया और कथित तौर पर सीमा पार से सौंदर्य प्रसाधन, कपड़े, मसाले और अन्य वस्तुओं की तस्करी करता था। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि रामपुर के टांडा निवासी शहजाद को जासूसी से संबंधित प्रावधानों सहित संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा के पानीपत जिले में हाल ही में पाकिस्तान में कुछ व्यक्तियों को संवेदनशील जानकारी मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उधर, टांडा के आजाद नगर मोहल्ले में अपने दो छोटे बेटों के साथ रहने वाली शहजाद की पत्नी राजिया ने अपने पति को बेगुनाह बताया है। राजिया ने कहा कि मेरे पति कपड़ा व्यापारी हैं। जब बॉर्डर खुले थे, तब वे पाकिस्तान से कपड़ा लाते थे। वहां उनकी रिश्तेदारी होने के कारण वे एक-दो बार गए थे, लेकिन उन्होंने कोई जासूसी नहीं की। उन्हें झूठे आरोपों में फंसाया गया है। राजिया ने सवाल उठाया कि टांडा में कई लोग पाकिस्तान आते-जाते हैं और तस्करी में लिप्त हैं, फिर सिर्फ उनके पति को ही क्यों निशाना बनाया गया? भावुक होकर राजिया ने कहा कि हमारी शादी को 15 साल हो चुके हैं। मेरे दो मासूम बेटे हैं। मेरे पति पूरी तरह निर्दाेष हैं। जितेन्द्र 19 मई 2025