19-May-2025


बरेली (ईएमएस)। जिले के भमोरा क्षेत्र में दिव्यांग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि बीती शाम को उसके पति रिश्तेदार के यहां दावत में गए थे। वह किसी काम से बाजार गई थी। आरोप है कि घर के बराबर में बने मंदिर में रहने वाले पुजारी ने पत्नी के सहयोग से उसकी बेटी से दुष्कर्म किया। वह लौटकर घर आई तो पुजारी की पत्नी दरवाजे पर रखवाली कर रही थी। उसे देखते ही पुजारी को आवाज लगाई। इसके बाद पुजारी और उसकी पत्नी वहां से चले गए। फोन कर पति को पूरी बात बताई। जिसके बाद आरोपी छोटेलाल (65) और उसकी पत्नी कुसमा निवासी मई सराऊं थाना भमोरा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। आरोपी पुजारी छोटेलाल को रविवार दोपहर देवचरा चौराहे से गिरफ्तार किया गया। ग्रामीणों ने बताया पुजारी और उसकी पत्नी 15 दिन पहले ही इस मंदिर पर आए थे। पूछताछ में पता चला है कि पुजारी की यह तीसरी पत्नी है। जितेन्द्र 19 मई 2025