19-May-2025


इन्दौर (ईएमएस) दुनिया भर के सबसे लोकप्रिय लड़ाकू खेलों में से एक किकबॉक्सिंग के लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण शिविर किक बॉक्सिंग एकेडमी इंदौर व इंदौर जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे हैं।‌ ये प्रशिक्षण शिविर 30 मई तक चलेंगे। आयोजन से जुड़े विनोद सोनडवले व अशुतोष दाधीच ने बताया कि शहर के अन्नपूर्णा रोड, कलानी नगर, संगम नगर राम मंदिर, महू सहित विभिन्न स्थानों पर इन दिनों इन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें खिलाड़ी काफी उत्साह दिखा रहे हैं। दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय लड़ाकू खेलों में से एक किकबॉक्सिंग की प्रमुख शैलियां डच-स्टाइल, कराटे, सांडा, कुन खमेर और मय थाई हैं। इसमें मुक्के मारना और अन्य स्ट्राइकिंग तकनीकें शामिल हैं। आनन्द पुरोहित/ 19 मई 2025