राष्ट्रीय
19-May-2025


चेन्नई (ईएमएस)।अमेरिकी डॉक्टर को सैटेलाइट फोन ले जाने की वजह से पुडुचेरी एयरपोर्ट पर रोका गया। यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा और हवाईअड्डे की सुरक्षा प्रोटोकॉल से जुड़ा हुआ है। यह महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं, जिनकी पहचान 32 साल की रैचल एन स्कॉट के तौर पर की गई है, जो कथित तौर पर पुडुचेरी में थी और जिन्हें अस्पताल का दौरा करना था। वे कथित तौर पर इरीडियम सैटेलाइट फोन ले जा रही थी। महिला डॉक्टर के पास से सैटेलाइट फोन मिलने के बाद महिला को फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया। उनका सैटेलाइट फोन जब्त किया गया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई। बता दें कि इरीडियम और थुराया जैसे सैटेलाइट फोन बिना दूरसंचार विभाग के इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध है। 30 जनवरी 2025 को नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भारत में उड़ान भरने वाली सभी एयरलाइनों को फ्लाइट में सैटेलाइट फोन पर प्रतिबंध के निर्देश दिए थे। इसके तहत विदेशी नागिरकों सहित यात्रियों को बिना लिखित मंजूरी के सैटेलाइट फोन जैसे किसी भी डिवाइस को लाने-ले जाने पर मनाही है। ब्रिटेन ने भी हाल ही में ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर नागरिकों को चेतावनी दी थी कि भारत में सैटेलाइट फोन ले जाने पर उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। आशीष दुबे / 19 मई 2025