19-May-2025


भोपाल(ईएमएस)। शहर के टीटी नगर थाना इलाके में रोशनपुरा चौराहे से राजा भोज सेतु के बीच एक कार सवार द्वारा निजी अस्पताल के मैनेजर की कार को टक्कर मारने के बाद उस पर कार चढ़ाने के प्रयासे किये जाने के मामले में पुलिस आरोपी की पहचान जुटाने में लगी है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जानकारी जुटा ली है, अब घटना के समय कार चलाने वाले आरोपी का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कहना रत्नाकर सिंह (27) ने अपनी शिकायत में बताया की वह एक चूनाभट्टी में स्थित निजी अस्पताल में मैनेजर की नौकरी करते हैं। बीती 16 मई की रात वह अस्पताल जा रहे थे। रोशनपुरा चौराहे पर सिग्नल क्रॉस करते समय जहांगीराबाद की ओर से आई कार उन्हें टक्कर मारते हुए तेज स्पीड से निकल गई। रत्नाकर ने कार का पीछा किया वह कार उन्हें कमला पार्क दरगाह के पास खड़ी मिली। जब उन्होंने चालक का विरोध करते हुए कार को देखकर चलाने की बात कही तब कार सवार गुस्सा हो गया और उन्हें मारने की धमकी दी। विवाद के बाद रत्नाकर बाइक से ड्यूटी के लिए रवाना हुए। जैसै ही वह राजा भोज सेतु पर पहुंचे तभी उसी कार नंबर एमपी 04 जेडटी 9997 के सवार ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। आरोप है कि कार सवार ने उनके सड़क पर गिरने पर उन पर कार चढ़ाने के लिए आया, लेकिन रत्नाकर ने तेजी से पीछे हटकर खुद को बचाया, वरना हादसा हो सकता था। यह देख आसपास के मौके पर आ गए। इस बीच आरोपी कार चालक वहॉ से भाग निकला। बाद में आसपास के लोगों की मदद से रत्नाकर अस्पताल पहुचें और बाद में पुलिस से शिकायत की। टीटी नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान जुटाकर जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। जुनेद / 19 मई