19-May-2025
...


इन्दौर (ईएमएस)। इन्दौर में बढ़ती निवेश की संभावाओं तथा वैश्विक पटल पर मध्यप्रदेश की बढ़ती ख्याति से प्रभावित होकर आज 19 मई 2025 को फिनलैण्ड दूतावास की कॉउंसलर एवं इकोनोमिक एवं कॉमर्स विभाग की प्रमुख सुश्री सना ओरावा तथा पुनीत ठाकुर इनोगेशन कोलोब्रेशन के प्रमुख द्वारा एम.पी.आई.डी.सी., क्षेत्रीय कार्यालय, इन्दौर में कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति के साथ इन्दौर में उपलब्ध निवेश के अवसरों पर चर्चा की गई। सुश्री सना ओरावा मुख्यतः मध्यप्रदेश में फिनलैण्ड कंपनियों के द्वारा किस प्रकार निवेश किया जा सकता है एवं किन-किन परियोजनाओं पर वर्तमान में एम.पी.आई.डी.सी. द्वारा कार्य किया जा रहा है, के संबंध में जानकारी चाही गई। प्रजापति द्वारा वर्तमान में चल रही परियोजनाओं पीथमपुर सेक्टर 7. पी.एम. मित्रा पार्क, आई.टी. पार्क-3, आई.टी. पार्क 4, प्लग एण्ड प्लै, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क तथा अन्य परियोजनाओं के बारे में अवगत कराया गया तथा आर.एन.डी सेक्टर में मध्यप्रदेश में बढ़ रहे निवेश के अवसर तथा मेनपावर की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी गई। प्रजापति द्वारा मध्यप्रदेश में टूरिज्म सेक्टर एवं हॉस्पिटेलिटी इण्डस्ट्री में उपलब्ध अवसरों के संबंध में भी अवगत कराया गया। फिनलैण्ड के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा फिनलैण्ड की कंपनियों के साथ मध्यप्रदेश की कंपनियों का जॉईन्ट वेन्चर कराए जाने हेतु रूचि व्यक्त की गई एवं इस संबंध में आगामी कार्यवाही हेतु उनके द्वारा पुनः सम्पर्क किया जायेगा। उमेश/पीएम/19 मई 2025