उज्जैन (ईएमएस)। मुख्यमंत्री शहरी अधोसंचरना विकास योजना के चतुर्थ चरण अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 29 अंतर्गत सूरज नगर स्थित उद्यान के पास क्षेत्रीय पार्षद श्री रामेश्वर दुबे के प्रयासों से नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा राशि रुपए 35 लाख रुपए की लागत से सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण होना है जिसका भूमि पूजन शुक्रवार को उज्जैन उत्तर विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा नगर भाजपा अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष श्री अजय तिवारी की उपस्थिति में किया गया। उल्लेखनीय है कि शहर में समस्त वार्डों अंतर्गत मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत विकास कार्य किए जा रहे हैं जिसके क्रम में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 29 अंतर्गत सूरज नगर उद्यान के चारों तरफ 600 मीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ इस अवसर पर सर्वश्री बाबूलाल बिजली वाला, श्री ललित परमार, श्री लोकेश टोपे, श्री महेंद्र नाहर, श्री राजेश जैन, श्रीमती ज्योति जैन, श्री हुकुमचंद बल्दिया, कार्यपालन यंत्री श्री जगदीश मालवीय, जोनल अधिकारी श्री दीपक शर्मा, उपयंत्री पूजा जायसवाल एवं वार्ड के सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहें ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 23 मई 2025
processing please wait...