अंतर्राष्ट्रीय
25-May-2025


दागे 298 ड्रोन, 3 बच्चों समेत 13 की मौत कीव(ईएमएस)। रूस ने शनिवार रात यूक्रेन पर 3 साल में सबसे बड़ा हमला किया। यूक्रेनी एयरफोर्स के मुताबिक रूस ने कीव पर 367 हथियारों से हमले किए। इसमें 9 बैलिस्टिक मिसाइलें, 60क्रूज मिसाइलें और 298 ड्रोन थे। एयरफोर्स ने दावा किया कि वे 266 ड्रोन और 45 मिसाइलों को मार गिराने में सफल रहे। हालांकि इस हमले में तीन बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। इससे पहले रूस ने 17 मई को यूक्रेन पर 273 ड्रोन से हमला किया था। यह तब यूक्रेन पर किया गया सबसे बड़ा ड्रोन हमला था। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प से रूस पर एक्शन लेने की मांग की। उन्होंने टेलीग्राम पर लिखा कि अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों की चुप्पी पुतिन को बढ़ावा देती है। रूस का ऐसा आतंकवादी हमला उस पर प्रतिबंध लगाने के लिए काफी है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन और रूस कैदियों की अदला-बदली की तैयारी कर रहे हैं। दोनों देश एक-दूसरे के 1000-1000 कैदियों को रिहा करेंगे। विनोद उपाध्याय / 25 मई, 2025