भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में देर रात माता-पिता से हुए विवाद से गुस्साये युवक ने दरवाजे को बाहर से बंद किया और पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। उसे इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुचांया गया लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। पुलिस के अनुसार बीडीए कॉलोनी, नबी बाग में परिवार सहित रहने वाले लक्ष्मण सिंह तोमर निजी कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करते हैं। उनका 18 साल का बेटा विशाल तोमर पुत्र (18) दसवीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था। विशाल परिवार का सबसे छोटा लड़का था, जबकि उसका बड़ा भाई कटनी में नौकरी करता है, और बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। बीती रात उसकी माता-पिता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इससे नाराज होकर विशाल घर से बाहर निकाला और मेनगेट को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद पांचवी मंजिल पर जाकर नीचे की और छलांग लगा दी। परिजनों ने पड़ोसियों को बुलाकर गेट खुलवाया और बाहर आकर देखा तो विशाल खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। लोगो की मदद से परिजन उसे इलाज के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौपं दिया है। पुलिस का कहना है की फिलहाल शोकाकुल होने के चलते माता-पिता के बयान दर्ज नहीं जा सके है। उनके बयान दर्ज होने के बाद ही विवाद का सही कारण साफ हो सकेगा। वहीं गौतम नगर में इलाके में रहने वाले 40 वर्षीय आजम खान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामला दर्ज कर पुलिस कारणो की जॉच कर रही है। जुनेद / 26 मई