प्रयागराज (ईएमएस)। मंडल रेल प्रबंधक श्री रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रयागराज मंडल में दिनांक 22 मई से 5 जून 2025 तक विश्व पर्यावरण दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस वर्ष की थीम एंड प्लास्टिक पॉल्यूशन (प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें) निर्धारित की गई है। यह पहल स्वच्छता, हरियाली, जल संरक्षण और प्लास्टिक मुक्त रेलवे परिसरों के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। *22 मई से 24 मई — शुभारंभ एवं जागरूकता अभियान* इस अवधि में रेलवे कर्मचारियों के लिए विशेष कार्यशालाएँ आयोजित की गई, जिनमें प्लास्टिक के कम उपयोग, कचरा पुनर्चक्रण तथा बेहतर कचरा प्रबंधन पर जानकारी दी गई। यात्रियों को स्टेशन परिसर में “Carry Your Own Water Bottle” अभियान के माध्यम से प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए प्रेरित किया गया।यह अभियान सभी के पर्यावरण जागरूकता को बढ़ाने का प्रयास है। *25 मई से 27 मई — स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान* रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कचरा पृथक्करण डिब्बे लगाए गए ताकि कचरा सही ढंग से वर्गीकृत होकर रिसाइक्लिंग हो सके। IRCTC जैविक और नॉन-प्लास्टिक कटलरी के उपयोग को बढ़ावा देगा, जिससे प्लास्टिक मुक्त रेलवे परिसर का निर्माण होगा और सफाई व्यवस्था और बेहतर होगी। *28 मई से 30 मई — प्लास्टिक प्रदूषण नियंत्रण अभियान* स्टेशन परिसर में विक्रेता स्टालों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध का पालन सुनिश्चित हो सके। यात्रियों को पुनः उपयोग योग्य स्टील की बोतलों का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे प्लास्टिक कचरे में कमी आएगी। *31 मई से 2 जून — सतत रेलवे संचालन एवं हरियाली संवर्धन* रेलवे कॉलोनियों और स्टेशनों के आस-पास के हरित क्षेत्रों की सफाई और देखरेख पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सामुदायिक भागीदारी से साफ-सफाई अभियानों का आयोजन होगा। जैव-शौचालयों की निगरानी और कचरा प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही, ‘One Station One Product’ योजना के तहत पर्यावरण हितैषी उत्पादों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। *3 जून से 4 जून — यात्री सहभागिता एवं जल संरक्षण अभियान* जल संरक्षण के लिए वर्षा जल संचयन, जल पुनर्चक्रण और जल स्रोतों का संरक्षण किया जाएगा। बच्चों और आम जनता के लिए नुक्कड़ नाटक एवं संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें प्लास्टिक प्रदूषण और जल संरक्षण के संदेश दिए जाएंगे। रेलवे की जल पुनर्चक्रण प्रणालियों की जांच कर उनकी कार्यक्षमता सुनिश्चित की जाएगी। *5 जून 2025 – विश्व पर्यावरण दिवस समापन समारोह* इस दिन पर्यावरण पखवाड़े का भव्य समापन किया जाएगा। ‘प्लास्टिक प्रदूषण का अंत’ विषय पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें कपड़े के थैलों और स्टील की बोतलों का वितरण किया जाएगा। विभिन्न स्टेशनों पर पौधारोपण, साफ-सफाई अभियान, क्विज प्रतियोगिताएँ और जागरूकता रैलियाँ आयोजित की जाएंगी। साथ मिलकर बनाएं स्वच्छ, हरित और प्लास्टिक मुक्त रेलवे प्रयागराज मण्डल , उत्तर मध्य रेलवे का यह पर्यावरण अभियान हम सबके लिए एक सशक्त संदेश है कि पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक हैं। आइए, हम सब मिलकर अपने रेलवे परिसरों को प्लास्टिक मुक्त, स्वच्छ और सुरक्षित बनाएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करें। ईएमएस/मोहने/ 26 मई 2025